Bijli Vibhag Vacancy 2025: 10वीं-12वीं के लिए बिजली विभाग में आई 2573 पदों की भर्ती, 23 जनवरी तक करें आवेदन 

Bijli Vibhag Vacancy 2025

Bijli Vibhag Vacancy 2025: नमस्ते दोस्तों, अगर आपको बिजली विभाग में नौकरी पाने का सपना है और आप इसकी तैयारी जोरों शोरों से कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है क्योंकि हाल ही में बिजली विभाग भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस बार बिजली विभाग वैकेंसी 2025 के तहत राज्य में कुल मिलाकर 2573 पदों की भर्ती को आयोजित किया जा रहा है। इस भर्ती में आवेदन राज्य के योग महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों इस बार बिजली विभाग भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन मध्य प्रदेश राज्य में निकाली गई है। ‌इसलिए अगर आप Bijli Vibhag Vacancy 2025 MP के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे थे तो इसका नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। मध्य प्रदेश विद्युत विभाग भर्ती 2025 के तहत इस बार कुल मिलाकर 2573 पदों की भर्ती को आयोजित किया गया है। इस भर्ती का आयोजन मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के तहत आयोजित किया गया है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस बार बिजली विभाग वैकेंसी 2025 के इस भर्ती को अलग-अलग पदों के लिए जारी किया जा रहा है जिसमें 12वीं पास एवं 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन करने के लिए योग्य होंगे। इस छोटे से लेख में हम पदों से संबंधित जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया और सैलरी संबंधित जानकारी को पूरी डिटेल में जानेंगे। चलिए देखते हैं MP Bijli Vibhag Vacancy 2025 से संबंधित जानकारी को। 

नोट: भर्ती का त्वरित नोटिफिकेशन और सिलेबस की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।

Bijli Vibhag Vacancy 2025 – Overview.

विभाग का नाममध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड
आर्टिकल का नामBijli Vibhag Vacancy 2025
पद का नामविभिन्न पद
पदों की संख्या2573 पद
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता10वीं-12वीं पास
आवेदन का माध्यमआनलाइन माध्यम 
नौकरी स्थानमध्यप्रदेश 
सैलरी₹19,900/- ₹38,100/-

Bijli Vibhag Vacancy 2025 Notification.

Bijli Vibhag Vacancy 2025

दोस्तों इस बार मध्य प्रदेश राज्य के तहत बिजली विभाग भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती को कई अलग-अलग पदों के लिए आयोजित किया जा रहा है और यह भर्ती कुल मिलाकर 2573 पदों की होने वाली है। इसमें 10वीं और 12वीं पास योग्य उम्मीदवार के लिए भी पद निर्धारित किए गए हैं। जो भी उम्मीदवार पद निर्धारित किए गए शैक्षिक योग्यता को पूरी करता है वह इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए योग्य होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Read More – RBI JE Vacancy 2025: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया में JE पदों के लिए आईं भर्ती, 20 जनवरी तक करें आवेदन 

मध्य प्रदेश बिजली विभाग भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 25 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया गया है। इस भर्ती मैं इस बार ऑफिस असिस्टेंट ग्रेट 3, लाइन अटेंडेंट, सिक्योरिटी सब इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल पद को शामिल किए गए हैं। दोस्तों MP Bijli Vibhag Online Form मैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 रखी गई है। चलिए पदों से संबंधित जानकारी विस्तार से हम नीचे जानते हैं। 

Read More – CRPF New Vacancy 2025: सीआरपीएफ में 10वीं-12वीं वालों के लिए 2025 में नई भर्ती, ऐसे आवेदन करें

Read More – RRB Railway Group D Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए रेलवे ग्रुप-डी में 32438 पदों पर आई भर्ती, नोटिफिकेशन हुआ जारी

Bijli Vibhag Vacancy 2025 Last Date.

जो भी उम्मीदवार मध्य प्रदेश बिजली विभाग भर्ती 2025 का इंतजार कर रहे थे उनकी जानकारी के लिए बता दूं, भर्तीय का आधिकारिक नोटिफिकेशन 25 दिसंबर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिया गया है। भर्ती के विज्ञापन जारी होने की तिथि से ही इसमें आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वह 23 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुरू होने की तिथि25 दिसंबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि23 जनवरी 2025
Bijli Vibhag Exam Date MP Comming Soon…

नोट: भर्ती का त्वरित नोटिफिकेशन और सिलेबस की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।

Bijli Vibhag Vacancy 2025 Post Details.

दोस्तों जो भी उम्मीदवार एमपी विद्युत विभाग भर्ती 2025 का इंतजार कर रहे थे उन लोगों की जानकारी के लिए बता दो इस बार बिजली विभाग के तहत राज्य में कुल मिलाकर 2573 पदों की भर्ती को आयोजित किया जा रहा है। इस बार इस भर्ती में जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट लॉ ऑफीसर, ऑफिस असिस्टेंट मैनेजर, लाइन अटेंडेंट, प्लांट अस्सिटेंट, सिक्योरिटी, सब इंस्पेक्टर, स्टाफ नर्स, एएनएम, ड्रेसर, सुरक्षा सैनिक, लैब टेक्नीशियन साहित्य अन्य पदों को शामिल किया गया है।

पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे के टेबल में देख सकते हैं।

पदों से संबंधित जानकारी
Name Of PositionsNo. of Posts
Office Assistant Grade 3818 Posts
Line Attendant1196 Posts
Security Sub-Inspector07 Posts
Junior Engineer Mechanical 14 Posts
Junior Engineer  Electronics 03 Posts
Junior Engineer/Assistant Manager (Civil)30 Posts
Junior Engineer/Assistant Manager- Electrical 237 Posts
Assistant Law Officer31 Posts
Assistant Manager (HR)12 Posts
Assistant Manager (STech)04 Posts
Plant Assistant  Mechanical  46 Posts
Pant Assistant Electrical  28 Posts
Drug Coordinator (Pharmacist)02 Posts
Store Assistant18 Posts
Junior Stenographer18 Posts
AFM5 Posts
Dresser03 Posts
Staff Nurse01 Posts
Lab Technician05 Posts
Radiographer05 Posts
EOG Technician06 Posts
Fire Extinguisher05 Posts
Publication Officer01 Posts
Security Guards31 Posts
Programmer06 Posts
Welfare Assistant03 Posts
Civil Attendant38 Posts

MP Bijli Vibhag Vacancy 2025 Qualification.

दोस्तों अगर हम इस भर्ती की बेसिक क्षेत्र की योग्यता की बात करें तो इसमें आवेदन करने के लिए जो न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता है वह मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्था से कम से कम दसवीं या 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। इसके साथ-साथ पद के अनुसार निर्धारित की गई डिग्री या फिर डिप्लोमा का डिग्री होना जरूरी है। ‌

Read More – SBI Clerk Bharti 2025: एसबीआई बैंक क्लर्क की 13735 पदों पर आईं भर्ती, 17 दिसंबर से आनलाइन आवेदन शुरू।

पदों से संबंधित शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे के टेबल या फिर अधिकारी सूचना की जांच कर सकते हैं।

शैक्षणिक से संबंधित जानकारी
Name Of PositionsQualifications
Office Assistant Grade 312th + Computer Diploma/Degree + CPCT.
Line AttendantITI in Electrician/Lineman/Wireman/10th in Licensing Board.
Security Sub InspectorEx-Serviceman in Police/Army/Defence/Forces/ Any Relative
Junior Engineer Mechanical BE/B.Tech/Any Degree in Mechanical.
Junior Engineer  Electronics BE/B.Tech/Any Degree in Electronics/Electronics & Instrumentation/Electronics Technology/Communication Engineering/Electronics & Communication Engineering.
Junior Engineer/Assistant Manager (Civil)BE/B.Tech/Any Degree in Civil Engineering.
Junior Engineer/Assistant Manager Electrical BE/B.Tech/Any Degree in Electronics/Electronics & Instrumentation/Electronics Technology/Communication Engineering/Electronics & Communication Engineering.
Assistant Law OfficerLLB Degree.
Assistant Manager (HR)Degree in Social Welfare/Labour Welfare/Personnel/Management/HRM/MBA/PGDM in HRD/IR/MSW.
Assistant Manager (STech)BE/B.Tech in Information Technology/Computer Science Engineering/Master of Computer Science.
Plant Assistant  Mechanical  ITI in Machinist/Fitter/Welder/HP Welder/Mechanic Pump/Mechanic Vehicle/Motor Mechanic/Diesel Mechanic.
Pant Assistant Electrical  ITI in Electronics/Wire Mesh/Electronics.
Drug Coordinator (Pharmacist)Diploma/Degree in Pharmacy
Store Assistant12th + Computer Diploma/Degree DCA/PGDCA/BE/MCA/BCA/MSC in IT/BSC in IT/M.Tech/ME/COPA/Polytechnic in Computer Science/Computer Engineering/Information Technology + CPCT.
Junior Stenographer12th + Computer Diploma/Degree – DCA/PGDCA/BE/MCA/BCA/MSC in IT/BSC in IT/M.Tech/ME/COPA/Polytechnic in Computer Science/Computer Engineering/Information Technology + CPCT
AFM12th + Multi-Purpose Assistance Worker ( AM ) training
Dresser12th + Certificate of 3 Months training.
Staff NurseBSC Nursing/GNM
Lab TechnicianDiploma/Degree in Lab Technology (DMLT/BMLT/MLT).
RadiographerDiploma/Degree in Radiographer
EOG TechnicianDiploma/Degree in EOG Techinique
Fire ExtinguisherFire Extinguisher (Mandatory) 6 Months Course.
Publication OfficerPG Degree/Diploma in Mass Communication/Public Relations/Journalism.
Security Guards2 Year Service in Soldier/Lance Constable/Charge in Police/Army/Paramilitary Force/Intelligence.
ProgrammerBE/B.Tech/MSC/MCA in IT & SC.
Welfare AssistantPost Graduation in Finance
Civil AttendantITI in Mass Trade.

Bijli Vibhag Vacancy 2025 Document.

जो भी उम्मीदवार Bijli Vibhag Online Form जमा करना चाहते हैं उन्हें आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी।

  • दसवीं कक्षा का मार्कशीट। 
  • 12वीं कक्षा का मार्कशीट। 
  • आधार कार्ड। 
  • क्षेत्र से संबद्ध डिग्री या डिप्लोमा। 
  • अनुभव प्रमाण पत्र। 
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो।
  • एक मोबाइल नंबर। 
  • एक ईमेल आईडी। 
  • हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान। 

यह ऊपर बताएंगे दस्तावेज की जानकारी आपको आवेदन करते समय पड़ेगी।

Read More – India Post Driver Vacancy 2025: सरकारी ड्राइवर बनने का मौका, 10वीं पास 12 जनवरी 2025 तक करें आवेदन

Read More – Bihar Van Vibhag Vacancy 2025: बिहार वन विभाग में 3600+ पदों पर होगी भर्ती, जाने योग्यता और पूरी आवेदन प्रक्रिया 

Bijli Vibhag Bharti 2025 Age Limit.

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है उसका जो न्यूनतम आयु सीमा है वह 18 वर्ष होना चाहिए वही अधिकतम आयु सीमा पद के अनुसार निर्धारित की गई है लेकिन सामान्य तौर पर 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसमें बिजली विभाग भर्ती के लिए जो उम्र सीमा की गणना होगी वह 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। इसके साथ-साथ जो आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवार होंगे उन लोगों को आयु सीमा पर सरकारी नियमों के अनुसार छूट भी दी जाएगी। 

Bijli Vibhag Vacancy 2025 MP Application Fees.

दोस्तों जो भी उम्मीदवार मध्य प्रदेश बिजली विभाग भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन लोगों की जानकारी के लिए बता दूं, इस भर्ती के लिए आवेदन सामान्य वर्ग एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें ₹1200 का आवेदन शुल्क देना होगा वही मध्य प्रदेश का मूल निवासी एवं एससी एसटी ओबीसी और विकलांग के साथ-साथ ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आते हैं तो ऐसे उम्मीदवार से ₹600 का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। 

जाति वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और अन्य राज्य के लोगों के लिए₹1200
मूल निवासी एवं एससी एसटी, ओबीसी और विकलांग के साथ-साथ ईडब्ल्यूएस₹600
आवेदन का माध्यमऑनलाइन माध्यम

Bijli Vibhag Vacancy 2025 Selection Process.

जो भी उम्मीदवार बिजली विभाग भर्ती 2025 के लिए आवेदन करेंगे उनका जो चयन होगा वह लिखित परीक्षा उसके बाद पद के अनुसार कौशल का परीक्षण किया जाएगा उसके बाद दस्तावेज सत्यापन एवं चिकित्सा परीक्षण के बाद नियुक्ति दे दी जाएगी। 

  • लिखित परीक्षा। 
  • पद अनुसार कौशल प्रशिक्षण। 
  • दस्तावेज सत्यापन। 
  • चिकित्सा परीक्षण। 

ऊपर बताए गए प्रक्रिया पद के अनुसार फॉलो किया जाएंगे।

Read More – Stenographer Vacancy 2025: 12वीं पास वालों को स्टेनोग्राफर पद पर 661 पदों की बंपर भर्ती, 25 जनवरी 2025 तक करें आवेदन

Read More – RSMSSB Driver Vacancy 2025: 10वीं पास सरकारी ड्राइवर के लिए 2756 पदों की भर्ती आई, 27 फरवरी तक करें आवेदन 

Bijli Vibhag Vacancy 2025 Apply Online.

तो चलिए देखते हैं बिजली विभाग भर्ती के लिए आवेदन किस प्रकार से करते हैं। 

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं। 
  • आवेदन करने के लिए होम पेज पर आपको आवेदन लिंक मिल जाएंगे, अपने पद के अनुसार आवेदन लिंक पर क्लिक करें। 
  • उससे पहले वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लें। 
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद वेबसाइट में लॉगिन करें। 
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा जिसमें व्यक्तिगत जानकारी एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी दर्ज करनी है। 
  • पद अनुसार मांगे जा रहे हैं सभी आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करें। 
  • हस्ताक्षर एवं पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करें। 
  • पद अनुसार निर्धारित की गई आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • और अंत में सभी जानकारी को एक बार फिर से चेक करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें।

मध्यप्रदेश बिजली विभाग भर्ती 2025 – महत्वपूर्ण लिंक्स. 

आधिकारिक नोटिफिकेशन – Click Here 

आवेदन लिंक – Click Here 

हमेशा अपडेट रहें – Join Here

नोट: सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top