High Court Bharti 2025: हाई कोर्ट में 7वीं पास के लिए आई बंपर पदों पर भर्ती, 31 जनवरी तक करें आवेदन

High Court Bharti 2025: नमस्ते दोस्तों क्या आपका भी सपना हाईकोर्ट में सरकारी नौकरी करने का है तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है क्योंकि हाल फिलहाल में उच्च न्यायालय के तहत अलग-अलग पदों के लिए भर्ती को आयोजित किया जा रहा है और इसकी आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। हाई कोर्ट वैकेंसी 2025 के इस भर्ती में सहायक, स्टेनोग्रेड ।।।, टाइपिस्ट एवं असिस्टेंट सहित और भी पद को शामिल किया गया है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उच्च न्यायालय भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 3 जनवरी 2025 को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिया गया था। तो अगर आप हाई कोर्ट वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको Telangana High Court Recruitment के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा। इस भर्ती में योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधी लिंक एवं जानकारी इस लेख में मिल जाएगी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तेलंगाना हाई कोर्ट भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया 8 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। चलिए अब हम देखते हैं हाई कोर्ट भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को। 

High Court Bharti 2025 – Overview.

विभाग का नाम तेलंगाना हाई कोर्ट 
आर्टिकल का नाम High Court Bharti 2025
पदों की संख्या 1673 पद
पद का नाम विभिन्न पद 
शैक्षणिक योग्यता 7वीं कक्षा पास
आवेदन की आखिरी तिथि 31 जनवरी 2025 
आवेदन माध्यम आनलाइन 
सैलरी …..

Notification Of High Court Vacancy 2025.

तोअगर आप हाई कोर्ट भर्ती 2025 का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए बहुत ही अच्छा खबर है क्योंकि हाल ही में तेलंगाना उच्च न्यायालय के तहत जिला न्यायापालिका एवं अलग-अलग पदों के लिए 1673 पद के लिए भर्ती को आयोजित किया गया है और इस भर्ती में गैर तकनीकी एवं जूनियर अस्सिटेंट, तकनीकी, परीक्षक, टाइपिस्ट एवं कपिस्ट लाइब्रेरियन सहित और भी पद को शामिल किया गया है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Read More – Army Canteen Vacancy 2025: 12वीं पास के लिए आर्मी में आई बिना परीक्षा सीधी भर्ती, आवेदन 31 जनवरी तक

हाई कोर्ट भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया 8 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है जो की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 तक चलेगी अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस तारीख के बीच में आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और पद के अनुसार उम्मीदवार से कौशल प्रशिक्षण लिया जाएगा वहीं जब उम्मीदवार नियुक्ति हो जाता है तो उन्हें ₹18000 से लेकर 92300 तक की प्रतिमा वेतन दी जाएगी।

Read More – SBI PO Vacancy 2025: एसबीआई पीओ भर्ती पर 600 पदों पर आई वैकेंसी, ऐसे करें 16 जनवरी तक आवेदन

Read More – MP Food Safety Officer Vacancy 2025: खाद्य विभाग में बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, आवेदन 28 मार्च 2025 से शुरू 

Last Date Of High Court Requirement 2025.

दोस्तों अगर आप हाई कोर्ट वैकेंसी का इंतजार कर रहे थे तो तेलंगाना हाई कोर्ट की तरफ से भर्ती को आयोजित कर दिया गया है और इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन 3 जनवरी 2025 को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिया गया था। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन 8 जनवरी 2025 से शुरू होगी। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है वह 31 जनवरी तक आवेदन फार्म जमा कर सकता है।

हाई कोर्ट भर्ती आवेदन शुरू होने की तिथि8 जनवरी 2025
हाई कोर्ट भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि31 जनवरी 2025
अनुबंध कर्मचारी की फॉर्म तिथि10 से 25 फरवरी 2025
गैर तकनीकी पद के लिए परीक्षा तिथिअप्रैल 2025
तकनीकी पद की परीक्षा तिथि जून 2025

Post Details Of Telangana High Court Vacancy 2025.

दोस्तों तो अगर आप हाई कोर्ट भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं इसकी आधिकारिक सूचना 3 जनवरी 2024 को जारी कर दिया गया था और उसे आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती को कुल मिलाकर 1673 पदों के लिए आयोजित किया गया है। हाई कोर्ट भर्ती के इस वैकेंसी में जूनियर अस्सिटेंट, टाइपिस्ट, कापिसट, रिकॉर्ड असिस्टेंट, फील्ड अस्सिटेंट, प्रोसेस सर्वर, स्टेनोग्राफर सहित कई अन्य पद को शामिल किया गया है जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

पद का नामपदों की कुल संख्या
जूनियर अस्सिटेंट527 पद
फील्ड अस्सिटेंट108 पद
परीक्षक138 पद
टाइपिस्ट184 पद
कॉपिसट222 पद
रिकॉर्ड असिस्टेंट58 पद 
प्रोसेस सर्वर224 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड – ।।।66 पद
ऑफिस सबोर्डिनेट145 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर48 पद
कोर्ट मास्टर18 पद
सिस्टम असिस्टेंटआठ पद
असिस्टेंट26 पद
म्यूजिक टीचर (महिला)तीन पद
प्राइमरी रेलवे टीचर188 पद
लाइब्रेरियन10 पद 
लैबोरेट्री अस्सिटेंट स्कूल7 पद
कुल पदों की संख्या1673 पद

जिला न्यायपालिका – Technical Post.

  • पद: टाइपिस्ट, कॉपिस्ट, स्टेनोग्राफर ग्रेड ।।।
  • कुल पद: 184 पद

जिला न्यायपालिका – Non Technical.

  • पद का नाम – जूनियर अस्सिटेंट, रिकॉर्ड असिस्टेंट प्रोसेस सर्वर, फील्ड अस्सिटेंट, परीक्षक.
  • पद की कुल संख्या 1277 पद.

उच्च न्यायालय के लिए पद.

  • पद का नाम – परीक्षक, टाइपिस्ट, कोर्ट मास्टर, सिस्टम सहायक, कॉपी पेस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, कार्यालय अधीनस्थ
  • कुल पद की संख्या 212 पद

Read More – Punjab National Bank Vacancy 2025: पंजाब नेशनल बैंक में 12वीं पास वालों के लिए आई भर्ती, ऐसे 23 जनवरी तक करें आवेदन 

Read More – SBI Bank TFO Vacancy 2025: एसबीआई में ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर पद पर आई भर्ती, ऐसे 23 जनवरी तक करें आवेदन 

Qualification Of High Court Recruitment 2025.

तो चलिए देखते हैं तेलंगाना हाई कोर्ट भर्ती 2025 में कौन-कौन से पद के लिए क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता होती है।

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
ऑफिस सबोर्डिनेट7वीं कक्षा पास
प्रोसेस सर्वर10वीं कक्षापास
रिकॉर्ड असिस्टेंट12वीं कक्षा पास
जूनियर अस्सिटेंट12वीं कक्षा पास
फील्ड अस्सिटेंट12वीं कक्षा पास
परीक्षक12वीं कक्षा पास
टाइपिस्टEnglish Higher Grade or Telugu Higher Grade Typewriting + 12th Pass
कॉपीपिसटEnglish Higher Grade or Telugu Higher Grade Typewriting + 12th Pass
स्टेनोग्राफर ग्रेड 3Typewriting and Shorthand in English or Telugu + 12th Pass
प्राथमिक रेलवे शिक्षकB.Ed. + 12th Pass प्रयोगशाला सहायक (स्कूल) Diploma in Lab Technology
कंप्यूटर ऑपरेटरBachelors Degree in Library Science
कोर्ट मास्टरDiploma/Certification in Computer Applications + Graduation
सिस्टम असिस्टेंटProficiency in shorthand and typewriting + Law Degree
सहायकDiploma in Computer Hardware/Networking
संगीत शिक्षक महिलाGraduate

Application Fees Of TS High Court Vacancy 2025.

तो दोस्तों अगर आप ट्स हाई कोर्ट भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो इसमें अगर आप जनरल या ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस लेने से अगर आप आते हैं तो आपको ₹800 का आवेदन शुल्क देना होगा वहीं अगर आप अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति से आते हैं या फ रहने से आते हैं तो आपको ₹400 का आवेदन शुल्क देना होगा।

General/OBC/EWS₹800/-
SC/ST/PH₹400/-
Payment modeOnline 

Require Document For TG High Court Bharti 2025.

  • सातवीं कक्षा का मार्कशीट। 
  • दसवीं कक्षा का मार्कशीट। 
  • 12वीं कक्षा का मार्कशीट। 
  • आधार कार्ड। 
  • स्नातक पास का मार्कशीट। 
  • पद अनुसार डिग्री या डिप्लोमा। 
  • निवास प्रमाण पत्र। 
  • जाति प्रमाण पत्र। 
  • पासपोर्ट साइज फोटो। 
  • मोबाइल नंबर। 
  • ईमेल आईडी। 

Age limit For TG High Court Requirement 2025.

तो अब अगर आप हाई कोर्ट भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो इसमें कुछ उम्र सीमा को भी निर्धारित किया गया है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 34 वर्ष होनी चाहिए वहीं इस भर्ती के लिए उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी वही जो आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवार होंगे उसे सरकारी नियमों के अनुसार विशेष प्रकार से छूट भी प्रदान की जाएगी। 

Read More – UCO Bank SO Vacancy 2025: यूको बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 68 पदों पर विज्ञापित जारी, 20 जनवरी तक करें आवेदन

Read More – SBI Clerk Bharti 2025: एसबीआई बैंक क्लर्क की 13735 पदों पर आईं भर्ती, 17 दिसंबर से आनलाइन आवेदन शुरू।

हाई कोर्ट भर्ती 2025 में चयन प्रक्रिया. 

दोस्तों अगर आप तेलंगाना हाई कोर्ट भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो इसमें आपकी जानकारी के लिए बता दूं, इसमें सबसे पहले आपको ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा देना होगा उसके बाद आपका कौशल प्रशिक्षण होगा फिर दस्तावेज सत्यापन और अंत में चिकित्सा परीक्षण के बाद आपको नियुक्ति दे दी जाएगी। 

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा। 
  • कौशल प्रशिक्षण। 
  • दस्तावेज सत्यापन। 
  • चिकित्सा परीक्षण। 

High Court Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करते हैं.

तो अगर आपके पास उच्च न्यायालय भर्ती 2025 मैं आवेदन करने के लिए योग्य शैक्षणिक योग्यता है तो आप आसानी से भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने के लिए आप निम्नलिखित बताए गए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं। 

  • हाई कोर्ट भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको हमारे आर्टिकल में नीचे दिए गए Online Apply Link पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने शनिवार तरीके से पद की लिस्ट आ जाएगी आप जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसकेआगे Apply Online वाले विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अब आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके लिए आप न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करके जानकारी दर्ज करके सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आपके पास यूज़र आईडी और पासवर्ड आ जाएगा उसकी मदद से वेबसाइट में लॉगिन कर ले। 
  • यह सब प्रक्रिया फॉलो करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा जिसमें आपको व्यक्तिगत जानकारी एवं क्षेत्र की योग्यता से संबंधित जानकारी दर्ज करनी है। 
  • अब उसे आवेदन फार्म के साथ जो भी पद के अनुसार आवश्यक दस्तावेज मांगे जा रहे हैं उन सभी को स्कैन करके अपलोड करें। 
  • आप अपने जाते सैनिक के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अंत में सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करें। 

तो आप ऊपर बताएंगे प्रक्रिया को फॉलो करते हुए तेलंगाना हाई कोर्ट भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर पाएंगे। 

हाई कोर्ट भर्ती 2025 – महत्वपूर्ण लिंक.

आधिकारिक नोटिफिकेशनClick here 
आवेदन लिंकOnline Apply 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top