Navy Children School Vacancy 2024: नमस्ते दोस्तों अगर आप टीचर की नौकरी करना चाहते हो तो आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है हाल फिलहाल में नेवी चिल्ड्रन स्कूल की तरफ से विज्ञापन जारी किया गया है। इस भर्ती को नई दिल्ली चाणक्यपुरी नेवी चिल्ड्रन स्कूल के द्वारा विज्ञापित किया गया है जिसमें टोटल 8 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
इस भर्ती की आधिकारिक सूचना घोषित हो चुकी है। भर्ती की आधिकारिक सूचना 8 अक्टूबर 2024 को ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिया गया था और इसमें उम्मीदवार इसी तारीख से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस Navy Children School Vacancy 2024 मैं नेवी चिल्ड्रन स्कूल टीचिंग भर्ती के साथ-साथ नॉन टीचिंग भर्ती भी किया जाएगा और इसमें आवेदन महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवार कर सकते हैं।
इस भर्ती के पदों में आवेदन करने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा और इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदन पत्र ऑनलाइन प्राप्त करना होगा और उसे भरकर, दिए गए नेवी स्कूल के आधिकारिक वेबसाइट के ईमेल आईडी पर भेजना होगा जिसके बाद सफलतापूर्वक भर्ती में आवेदन कर पाएंगे।
Navy School Teacher Recruitment 2024 के किसी भी पड़ा में उम्मीदवार 8 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते है। छोटे से लेख में हम Navy Children School Vacancy 2024 से संबंधित पूरी जानकारी को डिटेल में जानेंगे।
Navy Children School Vacancy 2024 – Overview.
दोस्तों इस भर्ती को चाणक्यपुरी न्यू दिल्ली नेवी चिल्ड्रन भर्ती 2024 के तहत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। हालांकि इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है लेकिन उसमें पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी दर्शी नहीं गई है। वही जानकारी के मुताबिक इस भर्ती के अनुसार उम्मीदवार को टीचिंग स्तर के पदों पर जैसे कि प्राइमरी टीचर, बाल वाटिका टीचर, स्पेशल एजुकेटर टीचर और स्पीच थैरेपिस्ट जैसे पदों के लिए नियुक्ति किया जाएगा।
Navy Children School Vacancy 2024 – Notification PDF.
दोस्तों इस भर्ती को चाणक्य पुरी नई दिल्ली नेवी चिल्ड्रन स्कूल भर्ती के द्वारा टोटल 8 पदों के लिए आयोजित की गई है जिनमें की टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति होगी। इसमें उम्मीदवार को टीचिंग स्तर के पदों पर जैसे कि प्राइमरी टीचर, बाल वाटिका टीचर, स्पेशल एजुकेटर टीचर और स्पीच थैरेपिस्ट जैसे पदों के लिए नियुक्ति किया जाएगा।
वहीं अगर हम नॉन टीचिंग अस्तर के पदों की बात करें तो इसमें क्लक ऑफिस असिस्टेंट और मैनेजर सहित अन्य पदों की नियुक्ति की जाएगी। अब जो भी उम्मीदवार ने भी चिल्ड्रन स्कूल टीचिंग भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं और टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों में आवेदन करना चाहते हैं वह 8 अक्टूबर 2024 से लेकर 7 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
चाणक्य पुरी नई दिल्ली ने भी चिल्ड्रन स्कूल भर्ती के किसी भी पड़ा में उम्मीदवार की नियुक्ति लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप उनके आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
Navy Children School Vacancy 2024 Apply Last Date.
अगर आप सच में टीचर की नौकरी करना चाहते हो और इस नेवी चिल्ड्रन स्कूल वेकेंसी के पदों में आवेदन करना चाहते हो तो जानकारी के लिए बता दो इसका जो आधिकारिक नोटिफिकेशन है वह 8 अक्टूबर 2024 को जारी कर दिया गया था और इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
नेवी चिल्ड्रन स्कूल वेकेंसी के किसी भी पड़ा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास लगभग एक महीने का समय है। इसमें आवेदक 7 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद आवेदकों को चयन की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी को विभाग के तरफ से सूचना के तौर पर भेजा जाएगा।
- Tata Pankh Scholarship Yojana 2025: 10वीं पास छात्रों को मिलेंगे ₹10,000 की स्कालरशिप, जानें पुरी जानकारी।
- Nagar Panchayat Vacancy 2024: नगर पंचायत में दसवीं पास वालों के लिए बंपर भर्ती आई, बिना परीक्षा सीधी भर्ती होगी, कैसे करें आवेदन
Navy Children School Vacancy 2024 पदों की जानकारी.
अब जो भी उम्मीदवार टीचर की नौकरी करना चाहते हैं वह लोग ने भी चिल्ड्रन स्कूल भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसमें टीचिंग और नॉन टीचिंग के अलग-अलग पदों के लिए आमंत्रित किए गए हैं। पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।
- Physical Education (THT) Techer.
- Primary Teacher.
- Balvatika Teacher.
- School Clerk/Office Assistant.
- Estate Manager.
- Special Educator.
- Occupational Therapists.
- Speech Therapists.
तो आप Navy Children School Vacancy 2024 इस भर्ती में पदों से संबंधित बेसिक जानकारी ऊपर देख सकते हैं। हालांकि इसका अभी तक विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में नहीं दिया गया है।
Navy Children School Vacancy 2024 के लिए योग्यता.
तो अगर आप नेवी चिल्ड्रन स्कूल की भर्ती में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको पदों से संबंधित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी को आपको जरूर पढ़नी चाहिए।
Primary Techer | Graduation+D.L.ED |
Balvatika Teacher | 12th + 2 Year |
Physical Education (THT) Techer | Graduation + 55% marks in relevant subject in Physical Teacher Course |
Speech Therapists | Graduate in Ideology & Speech Language Pathology with minimum 50% marks. |
Occupational Therapists | Bachelor of Occupational Therapy. |
Estate Manager | Graduation + 3 years experience in relevant field Computer knowledge and correspondence ability in English language. |
School Clerk/Office Assistant | Graduation + Graduation speed of 40 words per minute. Ability to speak English + 3 years experience + MS Office/Office Automation/AI Tools ERP Software Computer Electronics |
Special Educator | Graduate+B.Ed |
Navy Children School Vacancy 2024 मैं आवेदन शुल्क.
दोस्तों नेवी चिल्ड्रन स्कूल वेकेंसी 2024 में अगर आप किसी भी ट्रेनिंग से आवेदन करते हैं तो इसमें आपको ₹100 का आवेदन शुल्क लगेगा और इसमें आवेदन की प्रक्रिया बिल्कुल अलग तरीके से होने वाला है। सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करना होगा उसके बाद उसके बाद फॉर्म को भरकर स्कूल की आधिकारिक ईमेल एड्रेस पर भेजना होगा और साथ में नीचे दिए गए पेमेंट डिटेल पर ₹100 का पेमेंट करके उसका भी स्क्रीनशॉट ईमेल कर देना है।
- Navy Children School.
- Bank Name – Axis Bank.
- Branch – Dariyaganj, Delhi.
- Account no – 27901010047782.
- IFSC code – UTIB0000279.
ऊपर दिए गए विवरण पर फॉर्म सबमिट कर देने के बाद ऊपर दिए गए बैंक खाता विवरण पर आपको ₹100 का पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपका पता पूर्वक से भर्ती में आवेदन कर पाएंगे।
Navy Children School Vacancy 2024 मैं चयन प्रक्रिया.
दोस्तों नेवी चिल्ड्रन स्कूल भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की जानकारी के लिए बता दूं, इसमें चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उम्मीदवार से लिया जाएगा उसके बाद इंटरव्यू होगा इंटरव्यू के बाद कौशल परीक्षण किया जाएगा उसके बाद दस्तावेज सत्यापन के बाद चिकित्सा परीक्षण के अनुसार नियुक्ति दे दी जाएगी।
- लिखित परीक्षा.
- इंटरव्यू.
- स्किल टेस्ट.
- दस्तावेज वेरीफिकेशन.
- मेडिकल टेस्ट.
Navy Children School Vacancy 2024 Apply Online.
तो अगर आप भी न्यू दिल्ली चाणक्यपुरी सीसी टीचिंग और नॉन टीचिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ईमेल के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी जिसकी जानकारी मैं नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए Navy Children School Form PDF को डाउनलोड कर लेना है.
- उसके बाद उसे फॉर्म को प्रिंट आउट करके निकाल लेना है.
- अब इस फॉर्म में जितने भी आवश्यक और व्यक्तिगत जानकारी मांगी जा रही हैं उन सभी को अच्छी तरह से भरें.
- अब आपने जिस पद के लिए आवेदन किया है उनमें सभी आवश्यक दस्तावेज का स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति लगा दें.
- आवेश फॉर्म में जहां पर भी पासपोर्ट साइज फोटो मांगी जा रही है वहां पर फोटो चिपकाए.
- इन सभी चीजों को करने के बाद स्कूल के पेमेंट डिटेल पर ₹100 का आवेदन शुल्क का भुगतान करें और इसका प्रिंटआउट जरुर निकालना लें.
- अब फॉर्म के साथ जितने भी आवश्यक दस्तावेज मांगे जा रहे हैं उन सभी को अटैच करें और इस आवेदन फार्म को पीडीएफ फॉर्मेट में स्कैन करके अपने मोबाइल डिवाइस में सेव करें.
- अब इस पीडीएफ फॉर्मेट आवेदन फार्म को आपको आधिकारिक ईमेल principal.ncsd@gmail.com पर भेजें.
- ईमेल करते समय सब्जेक्ट में आपको अपने पद का नाम और क्रांतिकारी की जानकारी अवश्य लिखना है.
- इस प्रकार से आप ऊपर बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करते हुए Navy Children School Vacancy 2024 के लिए आवेदन कर पाएंगे.
तो अगर आप भी न्यू दिल्ली चाणक्यपुरी की भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो पर बताएंगे प्रक्रिया तो फॉलो करते हुए भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक्स –
आधिकारिक नोटिफिकेशन – Click Here
आवेदन फॉर्म – Click Here
ईमेल आईडी – principal.ncsd@gmail.com
आधिकारिक वेबसाइट – Click Here